कस्तूरबा स्कूल में 50 किशोरियों को एचपीवी का टीका
यह वैक्सीनेशन अभियान जिले के सभी स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। ताकि लक्षित उम्र की अधिक से अधिक बालिकाएं इसका लाभ ले सकें। शेखपुरा जिले में इस अभियान की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। आगे भी यह अभियान सुचारू रूप से जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर योजना के तहत एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण बुधवार को पूरा हुआ। 15 मई को कस्तूरबा विद्यालय केवटी, बरबीघा में 50 किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) का टीका लगाया गया। यह सरकार की ओर से इस गंभीर बीमारी से बचाव की एक अहम पहल है।
कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। एचपीवी वैक्सीन से इसे रोका जा सकता है। योजना के तहत 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को निःशुल्क टीकाकरण दिया जा रहा है।
इस मौके पर जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानन्द कुमार ने उपस्थित शिक्षकों और छात्राओं को टीकाकरण के फायदे और बीमारी के नुकसान की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फैजल, त्रिलोकी नाथ पांडे, ममता कुमारी, अंबालिका कुमारी, विद्यालय के शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहीं।