BUSINESSSHEIKHPURA

Sheikhpura News: 28 फरवरी को डीआरसीसी में लगेगा रोजगार मेला

मंगलवार को जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र में एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डेलहीवरी लिमिटेड, गार्डियन सिक्युरिटी एंड फैसिलीटिज लिमिटेड तथा डिसेट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनियों द्वारा लास्टमाइल एजेंट, फील्ड एक्सुकिटिव, सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर एवं टेक्निसियन के पदों के लिए चयन किया जाएगा।

अलग-अलग पदों के लिए नन मैट्रिक से लेकर स्नातक एवं डिप्लोमाधारी इच्छुक पुरूष अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयुवर्ग है तथा जिन्होंने किसी भी नियोजनालय में निबंधन कराया है वो नियोजन मेला में भाग ले सकतें है। जिला नियोजन पदाधिकारी  द्वारा बताया गया कि आवेदक www.ncs.gov.in के होम के न्यू जाॅबसिकर में जाकर स्वयं भी निबंधन कर सकतें है। उन्होंने कहा कि रिक्ती निजी क्षेत्र संबंधित है। इसलिए सभी प्रकार की सेवा शर्तों चयन प्रक्रिया के लिए नियोजक उतरदायी है।

नियोजन कार्यालय सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करता है। नियोजन में भाग लेने के लिए सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो नियोजनालय के निबंधन कार्ड एवं वायोडाटा के साथ जिला निबंधन कार्यालय में 28 फरवरी को 11 बजे से आयोजित नियोजन मेला भाग ले सकतें है। इसके लिए अभ्यर्थी को कोई यात्रा भता देय नहीं होगा। विशेष जानकारी के लिए जिला नियोजन कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *