Sheikhpura News : जेएनवी में बैगलेस डे के तहत दो दिवसीय पीओपी कार्यशाला का आयोजन

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा में पीएम श्री योजना और नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत वर्ष में कम से कम 10 दिन कक्षाएं बैगलेस होंगे। इसमें सभी छात्र-छात्राओं को बिना बैग के ही स्किल्ड कोर्स में भाग लेना है। इसी के तहत 8 और 9 फरवरी को दो दिवसीय पीओपी कार्यशाला का आयोजन हुआ।

प्राचार्य बिनय कुमार ने इस कार्यशाला का शुभारंभ किया। छात्रों का एक और छात्राओं की एक ग्रुप को प्रशिक्षक चंदन और हर्षवर्धन के द्वारा प्लास्टर ऑफ पेरिस आर्ट में वुडेन आकृति जैसे बगुला, हंस, हिरण, कबूतर, बाघ, सिंह, कुत्ता, भालू आदि बनाना सिखाएंगे। आर्ट शिक्षिका अनुपमा आर्या के देखरेख में आयोजित इस कार्यशाला में लवली निगम, राजलक्ष्मी, श्रेया शुभम, अंशु राज, अंजली मिश्रा, ऋतुरानी, राधा, छोटी, सृजित, निशांत, आकाश, अरमान, आर्यन, आयुष, शादिया रुम्मान, पंक्ति,प्रियांशु आदि ने भाग लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह ने दी।