शेखपुरास्पोर्ट्स
Trending

ताइक्वांडो में शेखपुरा का जलवा: पहले ही दिन जीते स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि "यह जीत जिले की मेहनत, प्रशिक्षण और खिलाड़ियों की लगन का नतीजा है। आने वाले दिनों में शेखपुरा के और खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"

लखीसराय के खेल मैदान में आयोजित 5वीं बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पहले दिन ही शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीत लिए। इससे जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव कुंदन कुमार ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के पहले दिन जिले के तीन खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में पदक जीते।

ऋषिकेश कुमार ने 33 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर शेखपुरा को प्रतियोगिता का पहला गोल्ड दिलाया।

आयुषी कुमारी ने 51 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया।

वहीं आयुष कुमार को 33 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

स्वर्ण पदक विजेता ऋषिकेश कुमार अब 30 मई से 1 जून 2025 तक उत्तराखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!