SPORTS

Shekhpura News : बरबीघा क्रिकेट क्लब ने सुपर किंग शेखपुरा को 69 रनों से हराया

शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के दूसरे चरण के प्रथम मैच में बरबीघा क्रिकेट क्लब ने सुपर किंग शेखपुरा को 69 रनों से पराजित किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरबीघा ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें संजीव ने 19 चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 109 रन बनाया, जबकि सोनू सिंह 31 मुकुल और मोहित ने 18 रन बनाया।

सुपर किंग की ओर से सचिन ने दो विकेट लिए। मैच जीतने के लिए सुपर किंग को 279 रन बनाने थे, परंतु 9 विकेट पर 209 रन ही बना सके। टीम की ओर से अर्णव ने 74, आदर्श 37, सचिन 24 एवं अक्षत 28 रन बनाए। बरबीघा के मोहित ने 18 रन पर दो दिवाकर ने 40 रन पर दो विकेट लिए। बरबीघा के संजीव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच एसकेआर कॉलेज बरबीघा में खेला गया। इस मौके पर क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव, पूर्व अध्यक्ष मदनलाल एवं सचिव संजय कुमार मौजूद थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *