Sheikhpura News : उषा पब्लिक स्कूल ने भव्य वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया, सांसद ने किया शिरकत

शनिवार को उषा पब्लिक स्कूल ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया, जिसमें छात्रों की अद्भुत प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया। यह आयोजन उषा पब्लिक स्कूल मैदान में हुआ, जो रचनात्मकता, सीखने और उत्कृष्टता का एक जीवंत उत्सव था। इस अवसर पर माता-पिता, शिक्षाविदों और गणमान्य अतिथियों सहित समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जमुई सांसद अरुण भारती एवं विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रमुखों, राजनीतिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों के गरिमामय स्वागत के साथ हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलन और मुख्य अतिथि अरुण भारती जी के प्रेरणादायक संबोधन ने समारोह को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इस वर्ष के उत्सव की थीम “फोक फिएस्टा- द स्पिरिट ऑफ ट्रैडिशन इन मोशन” थी, जिसने सांस्कृतिक एकता, परंपरा, नवाचार और वैश्विक जागरूकता को दर्शाया, जो विभिन्न अद्भुत प्रस्तुतियों के माध्यम से सजीव हो उठी।

कार्यक्रम में शास्त्रीय और समकालीन नृत्य प्रस्तुतियाँ, नाट्य नृत्य नाटिकाएँ, संगीतमय प्रस्तुतियाँ और एक रोचक नाट्य मंचन शामिल था, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोपहर के सत्र की मुख्य आकर्षण प्रस्तुति विद्यालय के नृत्य दल द्वारा प्रस्तुत भव्य “रामायण” मंचन थी, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। विद्यालय ने अपने छात्रों की शैक्षणिक, खेलकूद और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।
छात्रों को अपने सपनों को लगन और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करने को किया प्रेरित
मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की और छात्रों को अपने सपनों को लगन और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के निदेशक श्री राहुल कुमार जी ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस कार्यक्रम को भव्य सफलता दिलाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने दूरदर्शी विचार साझा किए और विद्यालय को उत्कृष्टता के नए आयामों तक ले जाने के अपने सपने को व्यक्त किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोज राय ने अपने संबोधन में विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और उषा पब्लिक स्कूल को क्षेत्र का अग्रणी शैक्षणिक संस्थान बनाने के अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने इस अविस्मरणीय उत्सव को सम्मानजनक विराम दिया। संस्कृति, प्रतिभा और शैक्षणिक उत्कृष्टता के अद्भुत समन्वय के साथ, उषा पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह समग्र विकास को समर्पित एक प्रतिष्ठित संस्थान है।