BiharSHEIKHPURA
Sheikhpura News : पारा विधिक स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

शुक्रवार को प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माननीय अध्यक्ष पवन कुमार पांडेय के दिशा निर्देश पर नवनियुक्त पारा विधिक स्वयं सेवक का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रीतू कुमारी एवं डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ बीरेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मौके पर प्राधिकार के सचिव रीतू कुमारी ने बताया कि जिले बेहतर कार्य करने के लिए कुल 100 पारा विधिक स्वयं सेवकों का चयन किया गया है। जिसे जिले में बेहतर कार्य करने के लिए आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह संस्था जिले बच्चों एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों के प्रति कार्य करेगी। जिसके लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों से बेहतर प्रशिक्षकों को शामिल किया गया है।