Sheikhpura News : जीविका दीदियां अस्पताल में भर्ती मरीजों का कर रही है वस्त्र निर्माण

शहर के कॉलेज मोड़ के समीप जीविका द्वारा संचालित दीदी का सिलाई घर में अब जीविका दीदियां अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए ड्रेस का निर्माण कर रही हैं। इस संबंध मे जानकारी देते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू द्वारा बताया कि जीविका के राज्य इकाई के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए ड्रेस का निर्माण कार्य शेखपुरा जिले के सिलाई इकाई को सौंपा गया है। जिसे तीन जिलों, यथा- लखीसराय, मुंगेर एवं गोपालगंज के सदर अस्पतालों में आपूर्ति करना है।

हस्त कला में जीविका दीदियां बना रही है पहचान
ज्ञात हो कि जीविका दीदी का सिलाई घर शहर के कॉलेज मोड़ के समीप वीणापाणी जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित है, जहां जीविका दीदियों द्वारा वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण सह उत्पादन का कार्य किया जाता है। सूती वस्त्रों के निर्माण के साथ-साथ सूती कपड़े की थैली, महिला-पुरुष एवं बच्चों के परिधान की सिलाई बड़े पैमाने पर की जाती है। इस इकाई में अलग-अलग प्रकार के 60 से ज्यादा सिलाई मशीन से प्रशिक्षण और सिलाई का कार्य किया जाता है। अधिक मात्रा में वस्त्र निर्माण के कार्यों को करते हुए इन जीविका दीदियों की हस्त कला जिले में एक अच्छी पहचान बना रही हैं।