14 अप्रैल को बरबीघा के महादलित टोला में लगेगा पहला विकास शिविर
जिला पदाधिकारी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। इसके लिए सभी पंचायतों के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। सभी अधिकारी और कर्मी उसी के अनुसार काम करेंगे। शिविर से पहले डोर टू डोर सर्वे कराया जाएगा। ताकि कोई भी योग्य लाभुक वंचित न रहे।

बरबीघा प्रखंड के प्रखंड सभागार में बुधवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 14 अप्रैल से शुरू होने वाले विशेष विकास शिविर की तैयारी पर चर्चा हुई। शिविर का आयोजन महादलित टोलों में किया जाएगा। बैठक में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
शिविर में टेंट, पानी, माइक जैसी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई है। जीविका दीदी और विकास मित्र महादलित टोलों से लोगों को शिविर स्थल तक लाएंगे। शिविर में विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। जहां लाभुकों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और मौके पर लाभ भी मिलेगा।
शिविर का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर होगा। वहां साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में पहला शिविर 14 अप्रैल को बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के उखदी गांव के महादलित टोलों में लगेगा। इसमें जिला और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।
शिविर में 22 सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इनमें राशन कार्ड, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, बिजली, हर घर नल का जल, कौशल विकास, विश्वकर्मा योजना, कृषि योजनाएं, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं, आंगनबाड़ी और विद्यालयों से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला स्तरीय अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।