Sheikhpura News : बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को मारी टक्कर, दोनों घायल

शनिवार को शेखपुरा में एक बाइक ने सड़क पार कर रहे राहगीर को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक भी असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। जिस कारण इस घटना में राहगीर के साथ बाइक चालक भी बुरी तरह घायल हो गया। घटना शेखपुरा-महुली मुख्य सड़क पर हुसैनाबाद और नवीनगर ककरार गांव के बीच घटित हुई है।
सदर अस्पताल में भर्ती
घायलों की पहचान हुसैनाबाद गांव निवासी अमृत यादव के पुत्र शिवबालक यादव तथा शेखपुरा शहर के जखराज स्थान मोहल्ला निवासी नंद किशोर सिंह के बेटे रमा शंकर सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत नाजुक बताई गई है।
हार्वेस्टर मालिक से मिलने जा रहे थे घायल
स्थानीय लोगों के अनुसार घायल शिव बालक यादव अपने घर से खेत में लगी धान की फसल की कटनी करवाने के लिए नवीनगर ककरार गांव की तरफ हार्वेस्टर मालिक से मिलने जा रहे थे। तभी शेखपुरा से तेज गति में अरियरी की तरफ जा रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया।