Sheikhpura News : लोजपा कार्यालय में मनाई गई संत रविदास की जयंती

शहर के मेहुस मोड़ के समीप स्थित लोजपा (रा) कार्यालय में बुधवार को संत रविदास की जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली के द्वारा की गई।
अपने संबोधन में इमाम ग़ज़ाली ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास ने छुआछूत जैसी कुरीतियों का विरोध करते हुए समाज में फैली तमाम बुराइयों के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाई। कुरूतियो के खिलाफ निरंतर कार्य करते रहे।

उनका जन्म ऐसे विकट समय में हुआ था जब समाज में और अंधविश्वास, कुप्रथा, अन्याय और अत्याचार का बोलबाला था। धार्मिक कट्टरता चरमपंथी मानवता कराह रही थी। उस जमाने में मध्यवर्गीय समाज के लोग कथित निम्न जातियों के लोगों का शोषण करते थे।
इस विकट समय में समाज सुधार की बात करते हुए उन्होंने लोगों को भाईचारा एवं तमाम बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई। इसलिए आज के युग में लोग जागरूक हुए और जात पात जैसी समस्या समाज से मिट्टी और लोग एक साथ आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने काम को महत्व दिया और गंगा स्नान के प्रति कहा कि “मन चंगा तो कठौती में गंगा” है।