Sheikhpura News : पशु एम्बुलेंस सेवा के कर्मियों की बैठक; सीएम आगमन के मद्देनजर दिए कई निर्देश

शुक्रवार को शेखपुरा जिला मुख्यालय अवस्थित जिला पशुपालन पदाधिकारी कार्यालय परिसर में जिले के विभिन्न ब्लॉक के पशु एंबुलेंस सेवा 1962 के कर्मियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला समन्वयक अनीश कुमार ने किया। इस दौरान बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित 8 फरवरी के आगमन से पूर्व तैयारियां पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जिला समन्वयक ने सभी कर्मियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने प्रखंडों में पशुपालकों को बेहतर सेवा देने में अपना सहयोग दें।
जिला समन्वयक ने बताया कि 1962 की टीम प्रत्येक दिन दो गांव में कैंप लगाकर पशुपालकों को बेहतर सेवा प्रदान कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पशुपालक 1962 टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी सूचना उपलब्ध कराते रहे। जिसके आधार पर कैंप के अलावा निःशुल्क सेवा प्रदान की जाती है।
यहां तक निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाती है, जो भी पशुपालक मवेशियों के इलाज के लिए परेशान रहते हैं, वे 1962 की टीम को सूचित कर अपने मवेशियों का इलाज करवा सकते हैं। इस अवसर पर डॉ.राजबल्लभ कुमार, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.अविनाश कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।