Sheikhpura News : जेएनवी में किशोरावस्था शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

स्थानीय जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को पीएम श्री योजना के अंतर्गत किशोरावस्था स्वास्थ्य शिक्षा व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य विनय कुमार ने इस शिविर का शुभारंभ किया। पीजीटी केमिस्ट्री रंजन कुमार एवं समीना सिद्दीकी के संयुक्त देखरेख में आयोजित इस शिविर में सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ.अंजली राय ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन और सिलेक्टेड विडियोज के माध्यम से छात्राओं को किशोरावस्था में होनेवाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों और उससे अज्ञानता वश होने वाली समस्याओं और उसका समाधान हेतु वैज्ञानिक टिप्स देकर प्रशिक्षित की।

उससे संबंधित कौशल विकसित करने के तौर तरीकों पर विस्तार से चर्चा किया गया। चिकित्सक डॉ.अंजली ने अपने दो घंटे के व्याख्यान में छात्राओं के व्यक्तिगत समस्याओं को ध्यान से सुनते हुए उसके यथोचित उपायों के बारे में भी बताया। साथ ही छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता और भविष्य में आने वाली परेशानियों के प्रति सचेत और सजग रहने की भी सलाह दी। रंजन कुमार ने अंत मे धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरीय अंग्रेजी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी अरुण शाह, वरीय शिक्षक नारायण सिंह, रामप्रकाश यादव, अमित कुमार एवं पीजीटी जीव विज्ञान संजय कुमार आदि सहित कई शिक्षक भी उपस्थित रहे।