BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : 6 साल की अलशिफा ने रखा जीवन का पहला रोजा

शहर में रमजान को लेकर बच्चों में भी उत्साह नजर आ रहा है। रविवार को अहियापुर के बंगला पर मोहल्ले के पास रहने वाली 6 साल के बच्ची ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा। कक्षा 1 में पढ़ने वाली बालिका अलशिफा अशरफ ने आज पहला रोजा रखा।

उसके पिता मोहम्मद अशरफ ने बताया कि अलशिफा पिछले कई दिनों से रोजा रखने के बात कह रहा था। आखिरकार उसने तड़के उठकर अपनी माता निखत परवीन के साथ सेहरी कर रोजा रख लिया और मुस्तफा ने दिन में पांच वक्त की नमाज भी पढ़ी। इस दौरान उसने खुदा की इबादत कर अमन-चेन की दुआएं की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *