
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी उपलक्ष्य में राजद के युवा जिलाध्यक्ष विनय यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न महादलित टोलों में पहुंचकर लोगों के बीच मिठाई बांटी और जश्न मनाया।
विनय यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह केवल यादव परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे राजद परिवार के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने तेजस्वी यादव और उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी सदैव समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के साथ अपनी खुशियां साझा करती रही है।