Sheikhpura News : जीविका सामुदायिक संसाधन सेवियों के कार्यों की समीक्षा

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत शेखपुरा जिले की कुल 17 सामुदायिक संसाधन सेवियों के साथ जीविका कार्यालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बरबीघा प्रखंड से 5 एवं सदर प्रखंड से 12 सीआरपी उपस्थित हुए जिनके साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्ययोजना पर कार्यों की समीक्षा की गयी।
इस बैठक में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू द्वारा शेखपुरा जिले में इस वित्तीय वर्ष के अंत तक बनाए जाने वाले 108 स्वयं सहायता समूह का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया और समूह निर्माण के कार्य में संतृप्तता करने की बात कही गई। सभी समूह को परिक्रमी निधि के माध्यम से राशि उपलब्ध कराने हेतु सभी सामुदायिक संसाधन सेवियों को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में क्षेत्र स्तरीय संगठन के निर्माण एवं पंजीकरण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र की महिलाओं के रोजगार से जुड़ाव और उनके व्यवसाय पर भी विस्तृत चर्चा किया गया।