Sheikhpura News : बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर प्रभात फेरी निकालकर छात्रों ने लोगों को किया जागरूक

बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर शेखपुरा थाना परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इससे पहले थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पूरे थाना परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस सप्ताह को लेकर 22 फरवरी से 27 फरवरी तक नशा मुक्ति कार्यक्रम, साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा, स्वच्छता अभियान सहित महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में पुलिस और पब्लिक को मिलकर समाज में जागरूकता लाना है। जिसके तहत सोमवार को थाना परिसर से नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा नशा मुक्ति का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी की गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें शामिल लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी, जहां थानाध्यक्ष मौजूद लोगों से कार्यक्रम में सहयोग करने और लोगों को जागरूक करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि आगे भी स्कूल के बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित कराई जाएगी और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी दिया जायेगा। मौके पर एसआई पंकज सिंह, जयकुमार यादव, अमित कुमार, रौशन कुमार, प्रीति कुमारी सहित कई पुलिस कर्मी और बच्चे मौजूद थे।