
उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर एक महिला धंधेबाज सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान में डीहकुसुंबा गांव के बुधवा टोला से स्वर्गीय अशोक केवट की बेटी अंगूर देवी को 05.700 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुरैना गांव से स्वर्गीय बेचन केवट के बेटे जागो केवट को 11 लीटर चुलाई शराब, कुसुंभा गांव में खेत से योगेंद्र बिंद के बेटे धीरज कुमार उर्फ डोजर एवं रमेश बिंद के बेटे बमबम बिंद को शराब चुलाने के क्रम में भट्ठी के साथ 31.800 लीटर चुलाई शराब तथा बाऊघाट गांव से अर्जुन महतो के बेटे अरविंद महतो को 42 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी लोगों को शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
I’m extremely impressed along with your writing talents as smartly as with the format to your
weblog. Is this a paid theme or did you modify it yourself?
Anyway keep up the excellent high quality writing, it’s rare to peer
a nice blog like this one today. Beacons AI!