CRIMESHEIKHPURAUncategorized

Sheikhpura News : आवास सहायक व रोजगार सेवक को DDC ने किया बर्खास्त; जानें वजह

शुक्रवार को DDC संजय कुमार ने घटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत पानापुर पंचायत के आवास सहायक बबलू कुमार तथा चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत लहना पंचायत के रोजगार सेवक शिव विभूति को बर्खास्त कर दिया है। जिस कारण जिले के भ्रष्ट कर्मियों के बीच हड़कम्प मच गया है।

DDC ने बताया कि घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर पंचायत के आवास सहायक बबलू कुमार पर फर्जी जियो टैगिंग कर 5 लाभुकों के नाम पर आवास योजना की राशि का गलत भुगतान करने का आरोप गगौर पंचायत समिति सदस्य पुजारी कुमार ने लगाया था। जिसकी शिकायत पर गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने मामले की जांच की, जिसमें आरोप सत्य पाया। जिसके जांच प्रतिवेदन के आधार पर DDC ने बबलू कुमार का अनुबंध रद्द कर सेवा समाप्त कर दिया है।

वहीं, चेवाड़ा प्रखंड के लहना ग्राम पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक शिव विभूति को सीजेएम शेखपुरा एवं जिला न्यायाधीश के द्वारा एक आपराधिक मामले में दोषी पाया गया। इस आधार पर DDC सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक ने उनका अनुबंध रद्द कर सेवा समाप्त कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *