
शेखपुरा पुलिस ने ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कुसुम्भा थाना क्षेत्र के अमानतपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और तीन मोबाइल फोन जब्त किए। बाद में पूछताछ में चौथे आरोपी का नाम सामने आया, जो इस ठगी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
पुलिस जांच में जब्त मोबाइल की गैलरी व फाइल मैनेजर से कई लोगों के पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, क्यूआर कोड, आईडी कार्ड और Al-Khair Islamic Finance Loan Service के नाम से लोन एप्रूवल दस्तावेज बरामद हुए हैं। साथ ही, व्हाट्सएप चैट व ऑडियो-वीडियो क्लिप से साइबर ठगी के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये सभी फर्जी नाम से सिम कार्ड लेकर लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें लोन देने का झांसा देते थे। मास्टरमाइंड सतीश प्रसाद, जो अमानतपुर का निवासी है, इन सभी को सिम, मोबाइल और डाटा बेस उपलब्ध कराता था। उसी के जरिए रंजय कुमार, उसका भाई धनंजय कुमार और बहनोई मिथिलेश कुमार इस साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे।
इन चारों आरोपियों के खिलाफ शेखपुरा साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है।