CRIMESHEIKHPURA
Sheikhpura News : रंगदारी मामले में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि व बेटे गिरफ्तार

शेखपुरा पुलिस ने रंगदारी के एक पुराने मामले में फरार चल रहे अरियरी प्रखंड अंतर्गत एफेनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व तेलडीह गांव निवासी स्व.कारु यादव के 64 वर्षीय पुत्र राजो यादव तथा राजो यादव के 40 वर्षीय पुत्र विजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शेखपुरा थाना में दोनों पर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज़ है और दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। न्यायालय से NBW वारंट जारी होने के पश्चात दोनों बाप-बेटे को शेखपुरा शहर के बाईपास स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया गया है। जिस पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।