CRIMESHEIKHPURA

Sheikhpura News : प्रेम-विवाह से नाराज़ माँ-बाप ने गला दबाकर सगी बेटी का किया था हत्या, अब ढोल-बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिस 

 शेखपुरा नगर परिषद अंतर्गत कमासी गांव में ढ़ोल-बाजे की आवाज़ सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गए कि इस माह में किसके घर में शादी-ब्याह का कार्यक्रम है। जब घर से निकलकर ग्रामीणों ने देखा कि ढ़ोल-बाजे तो बज रहे है, लेकिन दूल्हा के जगह पुलिस कर्मी गांव आ रहे है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद पश्चात पुलिस ने अपनी ही एकलौती पुत्री 25 वर्षीय चंचल कुमारी की गला दबाकर हत्या करने वाला बाप बच्चन देव चौहान के घर पर इश्तेहार चिपकाया।

शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने चेतावनी दी है कि यदि वह जल्द ही आत्मसमर्पण नहीं करता, तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। ढोल-नगाड़े के साथ पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में लोग जुट गए। यह अभियान पुलिस द्वारा फरार आरोपियों पर दबाव बनाने और कानून का सख्त संदेश देने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है। पुलिस ने यह भी कहा है कि आरोपी को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बता दें कि आरोपी बच्चन देव चौहान मत्स्यजीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री है। जबकि उसकी पुत्री मृतका चंचल कुमारी गया जिले में डाक विभाग में BPM के पद पर कार्यरत थी। 

पुत्री की हत्या को घरवाले ने आत्महत्या देने का किया था प्रयास 

शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी बच्चन चौहान ने अपनी ही एकलौती पुत्री 25 वर्षीय चंचल कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दिया था तथा हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया था। जिसकी फोरेंसिक जांच भी कराई गई थी। बाद में इस घटना में उस वक़्त नया मोड़ आ गया, ज़ब मृतका के प्रेमी व सदर थाना क्षेत्र निवासी महेश चौहान के पुत्र राहुल कुमार ने मृतका चंचल की हत्या का आरोप उसके पिता बच्चन देव चौहान और साला शुभम पर लगाया। 

युवक ने कहा था कि मेरे ससुर और साला इस शादी के खिलाफ थे तो हमदोनो ने विगत 4 जुलाई को घर से भागकर अशोक धाम मंदिर में कर ली और फ़िर लखीसराय कोर्ट में जाकर भी कोर्ट मैरिज कर ली। जिसके बाद हमलोग बिहारशरीफ़ में जाकर रहने लगे। इस बीच हमारे ससुर ने हमसे कहा कि इकलौती बेटी है, इसलिए अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करेंगे। लेकिन मुझे उनकी बातों पर भरोसा नहीं था। फ़िर मेरी पत्नी चंचल बोली की अगर यह लोग शादी कराना चाहते हैं तो हम घर जाएंगे। जिसके बाद 18 नवंबर को सदर थाना में सन्हा देकर चंचल का पिता उसे अपने घर ले गया। 

चंचल ने फोन करके बताया था कि उसके पिता और भाई कर रहे है टॉर्चर 

सोमवार की सुबह 8:30 बजे चंचल ने फोन करके बताया था कि घर आने के बाद उसके पिता और भाई ने उसके साथ गाली गलौज की। भाई शुभम कुमार हमेशा टॉर्चर करते रहता है। घर में शादी के लिए टेंट पंडाल तो बन रहा है, लेकिन अभी तक घर में कोई मेहमान नहीं आया है। पता नहीं यह लोग को दिमाग में क्या चल रहा है और हमको डर लग रहा है। फ़िर 10 बजे मेरे ससुर बच्चन देव चौहान ने उनकी मां को फोन करके बताया कि चंचल ने आत्महत्या कर ली है। राहुल के बयान के बाद पुलिस एक्शन में आई और मामला आत्महत्या का निकला। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *