क्राइमबिहार
Trending

चौकीदार की पिस्टल के साथ तस्वीर वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

अगर वर्दीधारी ही कानून का उल्लंघन करते नजर आएं, तो यह न केवल सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि आम जनता के भरोसे को भी चोट पहुंचाता है। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि मोतिहारी एसपी इस मामले में क्या कार्रवाई करती हैं।

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोढवा निवासी चौकीदार मोहम्मद जमाल अंसारी की पिस्टल के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस तस्वीर में चौकीदार के हाथों में दो पिस्टल दिखाई दे रही हैं। हालाँकि, इस तस्वीर की प्रामाणिकता की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है और न ही हमारा चैनल इसकी पुष्टि करता है।

तस्वीर के सामने आने के बाद मोतिहारी के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित डीएसपी को जांच का आदेश दे दिया है। इस पूरे प्रकरण ने कानून व्यवस्था और पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!