Sheikhpura News : जेएनवी की प्रवेश परीक्षा; रामाधीन कॉलेज का परीक्षा केंद्र बदला, 5 किलोमीटर दूर DAV स्कूल में होगी

शेखपुरा जिला में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को निर्धारित है। परीक्षा जिले के रामाधीन कॉलेज, इस्लामियां उच्च विद्यालय, डीएम हाई स्कूल तथा मुरलीधर मुरारका विद्यालय में सम्पन्न होगा। जिसमें कुल 1689 बच्चे शामिल होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा परीक्षा सम्पन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
रामाधीन कॉलेज की परीक्षा DAV में होगी
वहीं, प्रवेश परीक्षा को लेकर बदलाव किए गए है, जिससे बच्चों की परेशानी बढ़ सकती है। बता दें कि रामाधीन कॉलेज में होने परीक्षा अब DAV स्कूल में होगा। इसकी पुष्टि जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने की है। इस परीक्षा केंद्र पर अरियरी और घाटकुसुम्भा प्रखंड के बच्चे शामिल होंगे। इसी प्रकार इस्लामियां हाई स्कूल में शेखपुरा, डीएम उच्च विद्यालय में बरबीघा प्रखंड तथा मुरलीधर मुरारका विद्यालय में चेवाड़ा प्रखंड के बच्चे परीक्षा देंगे।
बच्चों व उनके अभिभावकों की बढ़ेगी परेशानी
बता दें कि रामाधीन कॉलेज शहर में ही स्थित है, जबकि DAV स्कूल चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत चकन्दरा गांव में अवस्थित है। जिस वजह से दोनों प्रखंड के बच्चों को करीब 5 किलोमीटर दूर DAV स्कूल परीक्षा देने हेतु जाना पड़ेगा, जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों की परेशानी बढ़ेगी। हालांकि एकाएक शिक्षा विभाग द्वारा बदलाव से हर कोई अचंभित है। शिक्षा विभाग ने इसकी कोई ठोस वजह नही बताई है।