Sheikhpura News : उत्तराखंड में शेखपुरा की बेटी का कमाल, मॉडर्न पेंटाथलॉन में लाया पदक

बिहार में जहां खेल को लेकर लोगों में मायूसी देखने को मिलती है, ऐसे में शेखपुरा की दो बेटियों ने नाम रौशन किया। जिले के रजौरा की शिवानी और डोवाडीह की प्रतिभा भारती का चयन उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम्स में हुआ था, मॉडर्न पेंटाथलॉन (ट्रायथलाॅन) में प्रतिभा भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और शिवानी कुमारी लेजर रण में चौथे स्थान पर रही। मॉडर्न पेंटाथलॉन के अध्यक्ष यशपाल जी ने बताया कि प्रतिभा भारती और शिवानी कुमारी बचपन से ही खेल के क्षेत्र में परचम लहराना चाहती थी, लेकिन सही गाइडलाइन नहीं मिलने के कारण काफी संघर्ष करती रही।
इस दौरान कोच बबलू कुमार के निर्देश पर दोनों ने काफी जुनून के साथ मॉडल पेंटाथलॉन गेम्स को अपनी पहली पसंद बनाया और लगातार मेहनत करती रही। घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पूरे बिहार में दोनों का जलवा देखने को मिला। कोच बबलू कुमार ने दोनों को इस खेल के अलग-अलग आयाम के बारे में बताया। जिला स्तर पर अव्वल रही। उसके बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिता अपना परचम लहराया और जीत की कड़ी को बरकरार रखा।

मॉडर्न पेंटाथलॉन में 5 अलग-अलग थे इवेंट
प्रतिभा और शिवानी ने नाशिक में चल रहे नेशनल गेम्स क्वालीफाई के ट्रायल में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर वहां के प्रशिक्षकों एवं चयनकर्ता को नेशनल गेम्स हेतु चयन करने के लिए बाध्य कर दिया। उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 से 13 फरवरी 2025 तक चलने वाले नेशनल प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते हुए मॉडर्न पेंटाथलॉन (ट्रायथलाॅन) में प्रतिभा भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और शिवानी कुमारी लेजर रण में चौथे स्थान प्राप्त किया।
मॉडर्न पेंटाथलॉन के सचिव बबलू कुमार ने बताया कि मॉडर्न पेंटाथलॉन में 5 अलग-अलग इवेंट थे, जिनमें तैराकी, तलवारबाजी, घुड़सवारी, पिस्टल शूटिंग और रनिंग शामिल हैं। पिछली दो इवेंट को हाल ही के ओलंपिक खेल में हिस्सा बनाया गया है, जिसे लेजर रन के रूप में जाना जाता है। जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार, बिहार हैंडबॉल के उपाध्यक्ष एवं मॉडर्न पेंटाथलॉन के चेयरमैन आचार्य गोपाल जी, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव सौरव कुमार, शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार, राजनंदन शर्मा, सुधांशु शेखर, विनोद कुमार, संजीव कुमार, प्रिंस पीजे इत्यादि ने प्रशिक्षक और खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।