Bihar

Sheikhpura News : अब हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र पर भी होगा टीकाकरण

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बिहार द्वारा राज्य में हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र पर नियमित टीकाकरण का द्वितीय चरण का शुभारंभ सारण जिला के शाहपुर हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र से किया।

कार्यक्रम में शेखपुरा जिला भी रहा शामिल

जिसके तहत राज्य के सभी जिले से चयनित हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र, जिसमें शेखपुरा जिले के लोहान हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहा।

टीकाकृत कर कार्यक्रम का शुभारंभ

मंत्री के उद्घाटन के उपरांत लोहान हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र पर टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार शर्मा के द्वारा बच्चे को टीकाकृत कर शुभारंभ किया गया।

टीकाकृत से 12 जानलेवा बीमारियों से जच्चा बच्चा रहता है सुरक्षित

उद्घाटन भाषण में जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण के सत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने हेतु स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रही है। आप सभी अपने बच्चों एवं गर्भवती माता को समय से टीकाकरण कारये और 12 जानलेवा बीमारियों से अपने बच्चों एवं गर्भवती माताओं को बचाएं।

सप्ताह में 4 दिन होता है टीकाकरण

सरकार नियमित टीकाकरण का कार्य प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार के साथ सोमवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को आयोजित कर रही है, जिसका पूर्ण लाभ आप सभी प्राप्त करें एवं नियत समय पर बच्चों का टीकाकरण कराए।

देश डिजिटल क्रांति की तेज गति से बढ़ रहा है

उन्होंने कहा कि देश डिजिटल क्रांति की ओर काफी तीव्र गति से आगे बढ़ रह है, आप सभी को बेहद खुशी होगा कि नियमित टीकाकरण भी उस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। टीकाकरण का कार्यक्रम भी अब यू-विन पोर्टल के माध्यम से पूर्ण रूप से डिजिटल हो गया है।

कही भी कभी भी करा सकते है टीकाकरण

सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का ऑनलाइन टीकाकरण किया जा रहा है। आप कभी भी कहीं भी अपना टीकाकरण करा सकते हैं, जिसका विस्तृत विवरण आपको डिजिटली प्राप्त होगा।

यू-विन पोर्टल पर ऑनलाइन है संचालित

मौके पर उपस्थित वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानंद कुमार ने बताया कि जिले के सभी टीकाकरण सत्र यू-विन पोर्टल पर ऑनलाइन संचालित है, जिसके सहयोग से हम रियल टाइम स्टेटस देखकर कार्यक्रम में गुणवत्तापूर्ण सुधार समय से करने में काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम में इन लोगों में दिया योगदान

कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम एवं सभी आशा कार्यकर्ता एवं ए.एन.एम. अपना पूर्ण योगदान दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *