पॉलिटिकलबिहार
Trending

सीएम नीतीश से मिले भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जनकल्याण योजनाओं पर हुई चर्चा

चुनाव से पहले भाजपा- जदयू के बीच बढ़ती सक्रियता

शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्य में विकास, जनकल्याण और एनडीए की आगामी योजनाओं को लेकर गहन चर्चा हुई।

बैठक को आगामी चुनावों के मद्देनज़र काफी अहम माना जा रहा है। डॉ. जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री से सकारात्मक और सार्थक बातचीत हुई। विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे बेहतर तरीके से पहुँचाया जा सके।

इसके अलावा, एनडीए की आगामी संयुक्त बैठक, जनसभाएं और कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई। डॉ. जायसवाल ने वृद्धजनों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में तिगुनी बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!