
शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्य में विकास, जनकल्याण और एनडीए की आगामी योजनाओं को लेकर गहन चर्चा हुई।
बैठक को आगामी चुनावों के मद्देनज़र काफी अहम माना जा रहा है। डॉ. जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री से सकारात्मक और सार्थक बातचीत हुई। विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे बेहतर तरीके से पहुँचाया जा सके।
इसके अलावा, एनडीए की आगामी संयुक्त बैठक, जनसभाएं और कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई। डॉ. जायसवाल ने वृद्धजनों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में तिगुनी बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
Lovart AI Agent offers a fresh approach to design by merging AI with traditional tools-its tri-modal interaction is a game-changer for creative workflows. Worth keeping an eye on! Lovart AI Agent