BiharBUSINESSSHEIKHPURA

Sheikhpura News : तंजौर कलाकृतियों बना समाज की प्रेरणा बनी कृष्णा; देखने गुन्हेशा पहुंचे जिलाधिकारी

शेखपुरा सदर प्रखंड अंतर्गत गुन्हेशा गांव की रहने वाली कृष्णा देवी, जो तंजौर कलाकृतियों का निर्माण कर समाज में अपनी एक अच्छी पहचान बना चुकी हैं, जिनकी प्रतिभा को देखने गुरुवार को जिलाधिकारी उनके घर पहुंचे।

2022 से जीविका से जुड़कर बना रही है तंजौर पेंटिंग

तुलसी जीविका स्वयं सहायता समूह से जुडी कृष्णा देवी वर्ष 2022 से जीविका की मदद से राज्य एवं राज्य के बाहर अनेक प्रकार के सरस एवं आजीविका मेले में भाग ले रही हैं। पटना स्थित गांधी मैदान एवं ज्ञान भवन में आयोजित सरस मेला से इन्होंने शुरुआत की, फिर रांची, नोएडा, भुवनेश्वर, गुरुग्राम इत्यादि बड़े-बड़े स्थानों पर जीविका की ओर से इन्हें अपनी कलाकृति को प्रदर्शित करने का अवसर मिला।

तंजौर पेंटिंग देख डीएम ने किया सराहना

इनकी प्रतिभा को देखने पहुंचे डीएम ने कृष्णा दीदी द्वारा तैयार किये कलाकृतियों को देख काफी सराहना की। पेंटिंग तैयार करने हेतु पर्याप्त स्थान की कमी को ध्यान में रखते हुए सम्बंधित पदाधिकारी को इन्हें उचित स्थान उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। पंचायत में जीविका भवन का निर्माण कर जीविका दीदियों को सुपुर्द करवाएं, जहां समूह और ग्राम संगठनों की बैठक के साथ-साथ इस प्रकार की जीविकोपार्जन गतिविधियाँ की जा सके।

डीएम को भेंट की कलाकृतियां

इस अवसर पर कृष्णा दीदी ने डीएम को सम्मानित करते हुए अपने हाथों से बनायीं गयी एक कलाकृति भेंट की और धन्यवाद किया। कृष्णा दीदी द्वारा इस कला निर्माण में रूचि रखने वाली गांव की महिलाओं और छोटी-छोटी प्रतिभाशाली बच्चियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो काफी प्रेरणादायक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *