
हसनगंज मोहल्ले में एक भूली-भटकी बच्ची मिली थी। आंगनवाड़ी सेविका ने इसकी सूचना दी थी। इसके बाद बच्ची को बाल संरक्षण इकाई ने बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति के आदेश पर बच्ची को नवादा के बालिका गृह में रखा गया। वहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे पावापुरी मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बच्ची ने पिता का नाम चंदन कुमार और मां का नाम रीता देवी बताया है। घर का पता गोला रोड बताया गया है। बच्ची का इलाज पहले शेखपुरा सदर अस्पताल में हुआ था। वहां डॉक्टरों ने पेट में अल्सर की बात कही थी। रात में उसका ऑपरेशन हुआ। देखभाल जिला बाल संरक्षण इकाई शेखपुरा के निर्देश पर हो रही है।
अब तक कोई भी परिजन बच्ची को लेने नहीं आया है। बच्ची की सेहत को देखते हुए उसका परिवार से मिलना जरूरी है। किसी को बच्ची के बारे में जानकारी हो तो बाल संरक्षण इकाई शेखपुरा को सूचित करें।