Sheikhpura News : यूडीआइडी कार्ड बनाने को इस प्रखंड में इस तिथि को लगेगा विशेष शिविर

शेखपुरा जिले के सभी दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने एवं मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत सहायक उपकरण के आवेदन से संबंधित सहायता हेतु प्रत्येक प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु यूडीआईडी कार्ड एकल दस्तावेज के रूप में मान्य है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक अभिजीत सोनल, सहायक निदेशक ने बताया कि विशेष शिविर में मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में दिव्यांगता का मूल्यांकन किया जायेगा। शिविर का आयोजन प्रत्येक प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह 11 बजे से शाम 03ः30 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विशेष शिविर में दिव्यांगजनों की भागीदारी को अधिकतम करने हेतु प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा- पहचान पत्र/आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आवासीय प्रमाण पत्र एवं पूर्व से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जरूरी है। इसके अलावा प्रत्येक शनिवार को भी सदर अस्पताल, शेखपुरा में यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है।
विशेष शिविर का तिथिवार कार्यक्रम
– घाटकुसुम्भा – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र – 06 मार्च 2025
– बरबीघा – – रेफरल अस्पताल – 20 मार्च 2025
– चेवाड़ा – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – 27 मार्च 2025
– शेखपुरा – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र – 03 अप्रैल 2025
– शेखोपुरसराय – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र – 17 अप्रैल 2025
– अरियरी – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – 24 अप्रैल 2025