CRIMESHEIKHPURA

Sheikhpura News : एसडीओ के दबंग ऑपरेटर ने अधिवक्ता का सिर फोड़ा; संघ ने कार्रवाई की मांग

एसडीओ के दबंग ऑपरेटर ने कहासुनी पर एक बुजुर्ग अधिवक्ता का सिर फोड़ दिया है। अधिवक्ता भानु उदय प्रसाद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, घटना के बाद अधिवक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोपी डाटा एंट्री ऑपरेटर दिवाकर कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।

घटना अनुमंडल कार्यालय परिसर में घटित हुई है, जहां वकील एसडीओ के स्टेनो से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर ऑपरेटर दिवाकर कुमार और वकील में बहस हो गई, जिसके बाद ऑपरेटर ने उनका सिर फोड़ दिया है। जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया

इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं और थाना में लिखित आवेदन दिया है, हालांकि अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इधर, जिला विधिज्ञ संघ ने एतराज जताया है। इस बाबत जिला सचिव विपिन कुमार सिंह ने कहा कि ऑपरेटर के पक्ष में कोई भी वकील कोर्ट में खड़ा नहीं होगा और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *