पॉलिटिकलशेखपुरा

बरबीघा में विकास या शिलान्यास की होड़? कांग्रेस ने ली चुटकी

जनता भी असमंजस में है कि योजना बनेगी कब, क्योंकि शिलान्यास तो अब चरणबद्ध कार्यक्रम बनता जा रहा है।

बिहार के बरबीघा में शिलान्यास अब विकास का नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा का प्रतीक बन गया है। नगर विकास विभाग की एक ही योजना का एक महीने में दो-दो बार शिलान्यास हो चुका है — पहले राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा और फिर उनके ही दल के विधायक द्वारा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिन्हें अक्सर ‘विकास पुरुष’ कहा जाता है, ने 20 मई 2025 को बरबीघा समेत जिले की कुल 17 योजनाओं का शिलान्यास किया था। लेकिन इससे ठीक 19 दिन बाद, यानी 8 जून को, बरबीघा के विधायक — जो स्वयं को ‘विकास पुरुष’ कहते हैं — ने ढोल-बाजे के साथ उसी योजना का फिर से शिलान्यास कर डाला।

इस दोहराव ने राजनीतिक हलकों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रौशन कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा,
विधायक जी के आगे मुख्यमंत्री की क्या बिसात? चुनावी साल में एक ही योजना का दो बार शिलान्यास मुख्यमंत्री के सम्मान को ठेंगा दिखाने जैसा है।”

बरबीघा में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित योजनाओं को स्थानीय नेताओं द्वारा दोबारा उद्घाटित करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब चर्चा इस बात की है कि —
क्या तीसरे चरण में कोई और माननीय शिलापट्ट का उद्घाटन करेंगे?”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!