पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे का खगड़िया में भव्य स्वागत, बोले – नया बिहार बनेगा मानवता, न्याय और सेवा के संकल्प से
इस अवसर पर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद, के. एम. राज, रणजीत कुमार सम्राट, लाल मोहन महाराज, ज्योतिष मिश्रा, जयंती पटेल, रोशन कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

खगड़िया। पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का खगड़िया की धरती पर युवाओं, जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने भव्य स्वागत किया। ‘मानवता, न्याय और सेवा’ के संकल्प के साथ लगातार बिहारभर में जनसंपर्क कर रहे लांडे ने कहा कि बिहार का भविष्य अब युवा तय करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 का विधानसभा चुनाव चौंकाने वाला होगा क्योंकि बिहार का युवा अब जाग चुका है।
नगर भ्रमण के बाद उन्होंने कोशी साइंस क्लासेस में छात्र-छात्राओं से संवाद किया। छात्रों के बीच प्रेरणादायी विचार रखते हुए लांडे ने कहा, “अच्छे कर्म से ही पहचान बनती है। अगर युवाओं का साथ मिला तो बिहार से अपराध और भ्रष्टाचार खत्म कर, माताओं-बहनों और किसानों को सुरक्षित और सशक्त बिहार देंगे।”
पूर्व आईपीएस ने पंचमुखी बजरंगबली और दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह अगले 10 वर्षों तक बिना थके, बिना रुके बिहार के लिए संघर्ष करेंगे। साथ ही यह भी जोड़ा कि जब तक बिहार की माटी का कर्ज नहीं चुका देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।