BiharSHEIKHPURA
Sheikhpura News : ड्रोन तकनीक से दवा छिड़काव का ट्रायल सम्पन्न

शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी के द्वारा ड्रोन तकनीक से दवा छिड़काव को देखा गया। इस क्रम में शेखपुरा प्रखंड के प्रगतिशील किसान शंभूनाथ सिंह के द्वारा मसूर के फसलों में इस तकनीक का प्रयोग कर दवा छिड़काव को देखा गया।

इस अवसर पर उनके द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ किसानों को अवश्य लेना चाहिए। शंभूनाथ सिंह उन सभी किसानों के लिए एक प्रेरणाश्रोत है, जिन्होंने आगे बढ़कर नई तकनीक का उपयोग कृषि कार्यों में कर रहे है। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्र कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर कुमार भी उपस्थित थे।