Bihar News : विधानसभा में विधायक विजय सम्राट ने टाटी नदी पर पुल निर्माण का उठाया मांग

बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान स्थानीय विधायक विजय कुमार के द्वारा जिले के कई जन सरोकार से जुड़े समस्याओं को विधानसभा में उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए जवाब मांगा है।
शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने जिले के चेवाङा प्रखंड अंतर्गत लोहान पंचायत के वंशीपुर महादलित टोला के समीप नाटी नदी में पूल का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। जिससे यहां के बच्चों को पठन-पाठन करने के लिए नदी पार कर एक से दो किलोमीटर की दूरी तय कर जमुई जिले के छतिऐनी गांव जाना पड़ता है।
साथ हीं इस पंचायत में पङने वाले गांव के किसानों की जमीन नदी के उस पार पङने के कारण फसल बुवाई एवं कटाई के समय कठिनाई होती है का मामला उठाया। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग से महसार से बाउंघाट पथ से भदौंस टोला होते हुए पानापुर के मुङकटवा होकर तेलिया खांङ हरुहर नदी तक सड़क निर्माण कार्य नहीं कराये जाने का मामला भी उठाया।
विधायक द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के जनहित कार्य एवं विकास को लेकर लगातार सदन में तारांकित प्रश्न कर मामला उठाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी मामलों को लोक हित का मामला मानते हुए सरकार ने सभी प्रश्नों का सकारात्मक जवाब विधायक को प्रदान किया है।