14 दिव्यांगों को दी गई बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, दिखे उत्साहित
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक अभिजीत सोनल ने बताया कि यह सुविधा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत दी जा रही है। योजना का उद्देश्य दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना है। इससे वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकेंगे।

शुक्रवार को बुनियाद केन्द्र में 14 चलन्त दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल दी गई। वितरण के समय सभी लाभुकों को हेलमेट पहनाकर ट्राई साइकिल चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक अभिजीत सोनल ने दी।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत दी जा रही है। योजना का उद्देश्य दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना है। इससे वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकेंगे।
अभिजीत सोनल ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए लिंक http://sambadyojane.bihar.gov.in है। योजना का लाभ वही दिव्यांगजन ले सकते हैं जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक हो, उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो और वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज हैं- आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र या यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आवास प्रमाण पत्र। दिव्यांगजन स्वयं या उनके परिवार के सदस्य आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ पाकर दिव्यांगजन खुश और उत्साहित दिखे। मौके पर मौजूद सभी दिव्यांगजनों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदान करने की अपील भी की गई।