Sheikhpura News : सदर अस्पताल के फार्मासिस्ट को दी गई भावभीनी विदाई

लगभग 30 वर्षों तक निरंतर सेवा देने के बाद सदर अस्पताल के फार्मासिस्ट सुशांत कुमार सेवानिवृत हो गए है। इस अवसर पर चिकित्सा, शिक्षा, प्रशासन एवं समाजसेवा जगत के जिले के तमाम विभूतियों ने उनके सम्मान में उनके सफल योगदान की सराहना की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार, भूतपूर्व राज्य चिकित्सा प्रमुख डॉ.अशोक बाबू, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ.के.पुरुषोत्तम, पूर्व सीएस डॉ.मृगेंद्र बाबू, पूर्व सीएस डॉ.के एम पी सिंह, डॉ.अर्जुन बाबू, डॉ.मानवेंद्र, कर्मचारी संघ के जिला सचिव सुनील कुमार नीरज, जन चिकित्सा संघ के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, सदर अस्पताल के प्रधान लिपिक सुरेन्द्र सिंह, सिविल सर्जन कार्यालय के बड़ा बाबू मुरारी जी एवं तमाम नर्सेज तथा उपस्थित विभूतियों ने सुशांत कुमार को सफल स्वास्थ्य कर्मी बताया तथा उनके स्वास्थ्य जीवन की कामना की। सुशांत कुमार एक कर्तव्यनिष्ठ, समय के पाबंद एवं हरदिल अजीज प्रतिभा के व्यक्ति है।
