
बिहार पुलिस सप्ताह वर्ष 2025 के अवसर पर “जन विश्वास संकल्प हमारा” थीम के तहत 22 फरवरी से 27 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में, सोमवार को 9 बजे टाउन थाना परिसर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार करेंगे। इस आयोजन के अंतर्गत साइबर जागरूकता, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, बाल एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त, खेल प्रतियोगिता तथा पुलिस-पब्लिक लोक संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे आमजन और पुलिस प्रशासन के बीच आपसी विश्वास और समन्वय को बढ़ावा दिया जा सके। बिहार पुलिस सप्ताह के तहत आयोजित इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जन सुरक्षा और सामाजिक कल्याण को सशक्त करना है।