
शेखपुरा पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार हुआ। आरोपी का नाम राजकुमार उर्फ धनराज कुमार है। वह बेलवा गांव का रहने वाला है। उसका पिता सोनू लाल राउत है।
आरोपी बरबीघा थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने उसे हटिया चौक से पकड़ा। राजकुमार जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है। उस पर लूट समेत कई मामले दर्ज हैं। बरबीघा थाना में उसके खिलाफ केस दर्ज है।