Sheikhpura News : 8 फरवरी से 13 मार्च तक जमाबंदी में सुधार हेतु राजस्व शिविर का आयोजन

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना से प्राप्त आदेश के आलोक में मूल जमाबंदी पंजी के अनुसार सभी जमा बंदियों को डिजिटाइज्ड करने एवं डिजिटाइज्ड जमा बंदियों को त्रुटि रहित करने के उद्देश्य से 8 फरवरी से 13 मार्च तक निर्धारित कलेंडर के अनुसार प्रत्येक अंचल में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर का मुख्य उद्देश्य मूल जमाबंदी के डिजिटाइजेशन या इसके आधार पर ऑनलाइन जमा बंदियों को त्रुटि रहित करने के साथ-साथ एक निश्चित समय अवधि में उक्त कार्य को युद्ध स्तर पर संपन्न कराया जाना है। शिविर में सभी हल्का कर्मचारी द्वारा अपने हल्के के अंतर्गत आने वाले सभी मौजों में सुधार किया जाएगा।
इस संबंध में जिला से जारी आदेश में कहा गया है कि मूल जमाबंदी पंजी में जो रैयत या भूमि संबंधित विवरणी अंकित है वस्तुतः केवल वही हूबहू ऑनलाइन जमाबंदी में अंकित करना है, मूल जमाबंदी में अंकित आंकड़ों के अतिरिक्त अन्य कोई प्रविष्टियां सुधार अथवा मूल जमाबंदी में छेड़छाड़ नहीं करना है। सभी मौजो के सभी जमाबंदी को डिजिटलाइज्ड या उसके आधार पर ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि का निराकरण मौजावार करना है।
प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा द्वारा बताया गया कि शिविरों का भौतिक निरीक्षण वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जाना है तथा कार्य संपन्न कराने में आवश्यक सहायता भी प्रदान करना है। इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित कर्मी अथवा पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी करने का निर्देश समाहर्ता शेखपुरा द्वारा दिया गया है।