शेखपुरा में जन सुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत, संगठन विस्तार पर चर्चा
इस अवसर पर संगठन विस्तार को लेकर रणनीतिक चर्चाएं हुईं और आने वाले महीनों में प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यकारिणी गठन, जन संपर्क अभियान और विचार गोष्ठियों के आयोजन की योजना बनाई गई।

जन सुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. शांतनु का शेखपुरा आगमन पर कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ते और माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत किया। स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह स्वागत समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहां संगठन के आगामी कार्यक्रमों और विस्तार पर व्यापक चर्चा की गई।
स्वागत कार्यक्रम का आयोजन शेखपुरा नगर क्षेत्र में किया गया, जहां पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह, प्रदेश सदस्य सह चेवारा प्रखंड प्रभारी इमाम राजी, वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद क़ईम, कुंदन कुमार, संजीव कुमार पाण्डेय, रिजवान कुमार, अब्दु हाय, शिवम कुमार सहित बड़ी संख्या में युवाओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. शांतनु ने कहा कि जन सुराज पार्टी का लक्ष्य स्वच्छ, पारदर्शी और जनहितकारी राजनीति को बढ़ावा देना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं और समाज में बदलाव लाने के लिए राजनीति को सेवा का माध्यम बनाएं।
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की प्राथमिकता नीतिगत सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर केंद्रित है और पार्टी का हर कार्यकर्ता इन लक्ष्यों को लेकर प्रतिबद्ध है।
जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शेखपुरा जिले में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और आने वाले समय में जन सुराज पार्टी यहां की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
प्रदेश सदस्य इमाम राजी ने कहा कि “प्रो. शांतनु जैसे विचारशील और ऊर्जावान नेता का नेतृत्व युवाओं के लिए प्रेरणादायक है और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती देगा।