Sheikhpura News : एआईवाईएफ के अध्यक्ष बने निधिश, 22 से 24 मार्च तक बेतिया में होगा राज्य सम्मेलन

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआईवाईएफ) के शेखपुरा जिला परिषद का चतुर्थ जिला सम्मेलन सीपीआई कार्यालय में अध्यक्ष गुलेशवर यादव तथा प्रवीण कुमार महाराज की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम यूथ फेडरेशन के पूर्व राज्य अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय के द्वारा झंडोतोलन कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया।

सम्मेलन में उपस्थित युवाओं ने शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर अपने साथियों को याद किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक के रूप में आए हुए राज्य सह राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा ने कहा कि आज देश की सरकार में बेलगाम हो गई है। नौजवानों को कहीं रोजगार नहीं मिल रहा है। हम लगातार सभी नौजवानों को रोजगार मिले तथा बेरोजगारी भत्ता 10000 मिले इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। नौजवानों के हित तथा अधिकारों के लिए देश का एकमात्र युवा संगठन लड़ाई को लड़ रहा है। एआईवाईएफ राज्य सम्मेलन 22 से 24 मार्च 2025 को बेतिया में होने जा रहा है।
इस अवसर पर बिहार में एक मजबूत युवा आंदोलन की शुरुआत करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। सम्मेलन में रिपोर्ट पेश करते हुए जिला सचिव निधिश कुमार गोलू ने 4 साल के लेखा जोखा तथा कार्य रिपोर्ट पेश किया है। कार्य रिपोर्ट पर कई प्रतिनिधि साथियों ने बहस के उपरांत पारित किया। अंत में 15 सदस्यीय नई जिला परिषद का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष के रूप में निधिश कुमार गोलू, उपाध्यक्ष के रूप में जिशान रिजवी तथा राहुल कुमार का चयन किया गया। सचिव के रूप में विनोद कुमार महतो तथा संयुक्त सचिव के रूप में अवधेश कुमार दास का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। साथ ही राज्य सम्मेलन हेतु 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का भी चुनाव किया गया।