BiharNATIONALSHEIKHPURA

National News : हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने किया सैलून का उद्घाटन

शहर के युवाओं को स्टाइलिश बनाने के लिए जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी सैलून अब शेखपुरा में भी खुल गया है। बुधवार को शहर के वीआईपी रोड में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हेयर एंड ब्यूटी सैलून द जावेद हबीब ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक युवती के बाल भी डिजाइन किए।

इस मौके पर जावेद हबीब ने लोगों को आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवाओं में बालों को लेकर काफी क्रेज हो गया है।  जब बाल जवां तो आपका दिल जवां हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बालों को रोजाना शैंपू से धोना चाहिए, लेकिन शैंपू करने से महज आधा घंटा पहले बालों में तेल लगाने से बाल काफी मुलायम और स्वस्थ रहते हैं। आज के दौर में हर कोई स्टाइलिश बाल रखने को आतुर है। रात में सोते समय कभी भी बाल में तेल नहीं लगाना चाहिए क्योंकि उससे अधिक बाल झड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि हेयर कटिंग एक विज्ञान है। आज के दौर में इस क्षेत्र में भी रोजाना प्रयोग किए जा रहे हैं। अच्छे हेयर स्टाइल से पर्सनालिटी को अलग पहचान मिलती है। जावेद-हबीब हेयर एंड ब्यूटी का लक्ष्य शहर के लोगों को नया लुक देना है। सैलून में बालों के अलावा त्वचा और मेकअप का भी कार्य काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान उनकी एक झलक पाने और सेल्फी खिंचाने के लिए लोग आतुर दिखे। पहले ही दिन भारी संख्या में युवा सहित हर उम्र के लोगों ने बाल कटवाए। लोगों ने कहा कि यहां के स्टाफ का व्यवहार काफी अच्छा है साथ ही रिजनेबल रेट पर दी जाने वाली सुविधा भी काफी अच्छी है।

इस नए हेयर डिजाइन शोरूम में हेयर कटिंग, ग्लोबल कलर, हेयर स्पा, केरेटिन, फेशियल व ब्लीच, मैनीक्योर व पेडीक्योर, वैक्सिंग की सुविधा है। इनागुरल ऑफर के तौर पर सभी ग्राहकों को 30 फीसदी की छूट दी जा रही है। बता दें कि जावेद हबीब भारत में वेलनेस फैलाने वाले प्रमुख हेयर एंड ब्यूटी सैलून में से एक है। कंपनी के पूरे भारत में लगभग 1000 से अधिक सैलून हैं। कंपनी बिहार में पैशनेट पार्टनर्स को आमंत्रित कर रही है ताकि वो इस सैलून से जुड़कर इसका लाभ उठा सकें। मौके पर द जावेद हबीब सैलून के संचालक राजू सिंह सहित कर्मी व शहर के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *