BiharHEALTHSHEIKHPURA
Sheikhpura News : शेखोपुरसराय के खुड़िया आएंगे CM; फाइनल टच देने में जुटे अधिकारी

मंगलवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार शर्मा तथा वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानंद कुमार द्वारा शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत खुड़ीया गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से नियमित टीकाकरण, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र पर दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री का प्रगति यात्रा के शेखोपुरसराय प्रखंड के खुड़ीया गांव में भी संभावित है। जिसके मद्देनजर सभी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों के कार्यों को फाइनल टच में जुटे हुए है।