
बाऊ घाट थाना पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी वाहन चेकिंग के दौरान घाटकुसुम्भा हाईस्कूल के पास से की गई है। तीनों आरोपी अमन कुमार, मिथिलेश कुमार और रोहित कुमार लखीसराय जिले के भानपुर गांव के रहने वाले हैं। थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि बरामद बाइक नालंदा जिले के बिहारशरीफ के एक व्यक्ति की है। जिस पर सिवान जिले के एक स्प्लेंडर बाइक का नंबर प्लेट लगा हुआ था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान के रूप में हुई है।
बाइक सवार होकर तीनों बड़हिया की तरह से आ रहे थे
थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर लखीसराय जिला के बड़हिया की तरफ से आ रहे थे। वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
I am really impressed with your writing skills and also with the structure on your blog.
Is this a paid theme or did you customize it your self?
Either way stay up the nice quality writing, it is rare to see a nice blog like
this one today. Affilionaire.org!