
शेखपुरा पुलिस ने 11 महीने पुराने गंभीर आपराधिक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 31 मई 2024 को दर्ज हुआ था, जिसकी थाना कांड संख्या 239/24 है।
44 वर्षीय रंजीत यादव नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का निवासी है। आरोपी के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी, साजिश और सबूत नष्ट करने जैसी गंभीर धाराओं धारा 379, 406, 409, 420, 201 और 120 (बी) के तहत केस दर्ज है।
गिरफ्तारी के लिए शेखपुरा थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में करंडे थाना के अवर निरीक्षक रिकूं रंजन, सहायक अवर निरीक्षक जयकुमार यादव और अन्य सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे।