
रविवार रात तेजा बीघा गांव में बारात के दौरान आर्केस्ट्रा प्रस्तुति के समय फोटो खींचने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। दूल्हे के जीजा और उसके करीब 15 समर्थकों ने स्कॉर्पियो चालक सोनू कुमार, रोहित कुमार और दुलारचंद कुमार पर लाठी-डंडों से हमला किया।
बारात मेहुस थाना क्षेत्र के माफो रामगढ़ गांव से आई थी। ऑर्केस्ट्रा शुरू होते ही कुछ युवक मंच की तस्वीरें और वीडियो लेने लगे। उसी दौरान सोनू कुमार किसी को बुलाने बाहर निकला। तभी दूल्हे के जीजा और उसके समर्थकों ने उसे घेर लिया। मोबाइल और स्कॉर्पियो की चाबी छीन ली। फिर लाठी-डंडों से स्कॉर्पियो को बुरी तरह तोड़ डाला।
हमले में तीनों युवक घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। सभी को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बारात में अफरातफरी मच गई। कई बाराती डर के मारे रातोंरात गांव छोड़कर भाग निकले।