CRIMESHEIKHPURA

Sheikhpura News : छात्रा को बेचने प्रयास करने वाले आरोपी नौकरानी व तांत्रिक भेजे गए जेल 

14 वर्षीय छात्रा रितिक कुमारी को साढ़े तीन लाख रुपए में तांत्रिक के हाथों बेचने का प्रयास करनेवाले नौकरानी तथा तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि गुरुवार की सुबह प्रतिदिन की तरह 9 बजे छात्रा अपने घर से स्कूल जाने के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत चकन्दरा गांव स्थित डीएवी स्कूल लिए निकली थी, इसी दौरान उनके घर के ही नौकरानी व गिरिहिंडा चौक निवासी मनोज साव की पत्नी ममता देवी ने छात्रा को बहला फुसलाकर अपने घर लेकर गई, जहां उसने चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर छात्रा को पीने को दिया। चाय पीते ही छात्रा बेहोश हो गई।

जिसके बाद वह छात्रा को लेकर चेवाड़ा जाने के लिए एक बस में बैठ गई। संयोगवश छात्रा को अचेतावस्था में देखकर कुछ लोगों को शक हुआ तो वह नौकरानी से पूछताछ किया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने लोगों ने पुलिस बुलाने की धमकी दिया तो नौकरानी ने छात्रा को एक तांत्रिक के यहां बेचने को ले जाने की बात बताई। जिसके एवज में उसे साढ़े तीन लाख रुपए मिलना था। जिसके बाद यात्रियों ने इसकी जानकारी उसके पिता को दिया। छात्रा के पिता व गिरिहिंडा चौक निवासी शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ.ललन प्रसाद ने छात्रा को कब्जे में लेकर इसकी सूचना पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस ने नौकरानी के निशानदेही पर तंत्रिक सलीम साह उर्फ़ डफ़लीवाला को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *