POLITICALSHEIKHPURA
Sheikhpura News : समागम की तैयारी को माले की लगातार बैठक जारी

भाकपा माले का मुंगेर प्रमंडलीय समागम 18 जनवरी को मुंगेर के टाऊन हॉल में आयोजित होगा। माले जिला सचिव विजय कुमार विजय ने बताया कि इसकी तैयारी में शेखपुरा जिला की टीम जिले के दो दर्जन गांवों में बैठक कर चुकी है।

एक्टू नेता कमलेश प्रसाद और राजेश कुमार राय के नेतृत्व में चेवड़ा प्रखंड की रसोइयों की प्रखंडस्तरीय बैठक चेवाड़ा प्रखंड के चकंदरा गांव में की गई। बैठक में बड़ी संख्या में रसोइया लोग भाग लेकर 18 को मुंगेर समागम में भाग लेने की बात कही। वहीं अरियरी प्रखंड के जंगली बीघा और महुएत गांव में पार्टी का शाखा बैठक प्रवीण सिंह कुशवाहा और शिवनंदन यादव के नेतृत्व में की गई। बैठक में माले प्रखंड सचिव कमलेश मानव, माले नेता भगवान दास, अनीता चौहान, पिंकी कुमारी, राजकुमार, मंगल चौहान भाग लिए।