Sheikhpura News : जनता दरबार में कुल 27 फरियादियों ने लगाई गुहार

शुक्रवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 27 आवेदन आये। जिसमें अधिकांश मामले जमीन संबंधी मामले, बिजली बिल में सुधार, चिकित्सक का पदस्थापन करने, होमगार्ड की सेवा में पदस्थापन, राशन कार्ड निर्गत करने, विद्यालय का मरम्मति करने, पिता को बेटे द्वारा मार-पीट कर बाहर करने, नल जल योजना का लाभ दिलाने, अवैध निर्माण कार्य को बंद कराने, घर में आग लगने, अजगैबी नाथ मठ के जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने, राशन कार्ड बनाने, पैन को अवैध कब्जा करने आदि संबंधित मामले जिला जनता दरबार में आवेदन प्राप्त हुए।
अरियरी प्रखंड के ग्राम मिल्की निवासी पवन कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे निजी जमीन पर लगाए गए फसल को मेरे रिश्तेदारों द्वारा काट ली गई है। ग्राम पन्धर निवासी मुन्नी देवी द्वारा बताया गया कि मेरा बिजली बिल नियमित रूप से भुगतान करने के बावजूद भी ज्यादा बिल आ गया है, जिसको भुगतान करने में अक्षम है। ग्राम कपासी निवासी पारसनाथ द्वारा बताया गया कि प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में एक भी चिकित्सक नहीं है जिसके कारण इलाज कराने में आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।
ग्राम सुमका निवासी अरुण प्रसाद द्वारा बताया गया कि गैरमजरूआ जमीन कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। गृह रक्षक कुंदन कुमार विगत 05 वर्षों से सेवा मुक्त है जिसको पुनः सेवा में वापसी करने हेतु अनुरोध किया गया। पन्धर निवासी डोमन कुमार द्वारा बताया गया है कि मेरा बिजली मीटर खराब रहने के कारण 43563 रूपया बिल आ गया है। इनके द्वारा बिल की राशि कम करने का अनुरोध किया गया है।
ग्राम बेलौनी निवासी सुनैना देवी एवं फुलवा देवी द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड के लिये दिनांक 22.04.2021 को ही आवेदन किया था, लेकिन अभी तक राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने जल्द से जल्द राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया गया। ग्राम माउर निवासी प्रसुन कुमार द्वारा बताया गया कि माउर मे स्थित श्री कृष्ण रामरूची मध्य विद्यालय का भवन जर्जर स्थिति में है, जो कभी भी गिर सकता है। जिसको मरम्मति कराने का अनुरोध किया गया है। साथ ही शिक्षकों का पदस्थापन करने हेतु अनुरोध किया गया।
शेखपुरा प्रखंड चकदिवान निवासी केदार दास द्वारा बताया गया है कि मेरे पुत्र अशोक रविदास द्वारा सारा जमीन अपने नाम करवा लिया है और मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर कर दिया गया है। ग्राम कटारी निवासी उषा देवी द्वारा बताया गया है कि मेरा बिजली बिल माफ करने हेतु अनुरोध किया गया है। ग्राम कपासी सुरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया है कि दलित एवं महादलित टोलों में नल-जल का पानी नहीं उपलब्ध हो रहा है जिसको उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया है।
ग्राम औरेया निवासी संजय कुमार द्वारा बताया गया है कि गैरमजरूआ जमीन को राजेश्वर शर्मा द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसको सही ढंग से नापी कराने का अनुरोध किया गया है। ग्राम पचना निवासी परमा देवी द्वारा बताया गया है कि मेरे घर में आग लगने के कारण काफी छति हुई है जिसको भरपाई करवाने हेतु अनुरोध किया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बारी-बारी से सभी आवेदकों को अपने पास बुलाये एवं आवेदनों को देखें तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय निष्पादित करने हेतु निर्देश दिया।